विद्युत फ्लक्स क्या है?
“विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी क्षेत्रफल से लंबवत दिशा में गुजरने वाली बल रेखाओं की संख्या को उस क्षेत्र से संबद्ध विद्युत फ्लक्स कहते हैं। ”
विद्युत फ्लक्स के प्रकार।
विद्युत फ्लक्स दो प्रकार के होते है।
(1) धनात्मक विद्युत फ्लक्स ।
(2) ऋणात्मक विद्युत फ्लक्स।
(1) धनात्मक विद्युत फ्लक्स ।
(2) ऋणात्मक विद्युत फ्लक्स।
धनात्मक विद्युत फ्लक्स क्या है?
” जब किसी पृष्ठ से गुजरने वाली विद्युत बल रेखाएं बाहर की ओर जा रही होती है तो विद्युत फ्लक्स धनात्मक होता है। इस स्थिति में विद्युत बल रेखाएं अपसरित होती है।”
ऋणात्मक विद्युत फ्लक्स क्या है ?
“जब विद्युत बल रेखाएं अभीसरित होती है तो फ्लक्स पृष्ठ से गुजरने वाली विद्युत बल रेखाएं अंदर की ओर आ रही होती है।”