फैराडे का विद्युत अपघटन से संबंधित प्रथम नियम।
“विद्युत अपघटन क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए या जमा हुए पदार्थ का द्रव्यमान, उसमे बहने वाले आवेश की मात्रा के अनुक्रमानुपाती होता है। “
अर्थात्
m α Q
m = ZQ
फैराडे का विद्युत अपघटन से संबंधित द्वितीय नियम।
” यदि समान प्रबलता की धारा, समान समय तक विभिन्न वोल्टमीटरो मे प्रवाहित की जाए तो उनके इलेक्ट्रॉडो पर मुक्त हुए या एकत्रित हुए पदार्थों के द्रव्यमान, उन तत्वों के रासायनिक तुल्यांको के अनुक्रमानुपाती होते हैं। “