सोडियम को केरोसीन में डुबो कर क्यों रखा जाता है?
सोडियम अत्यधिक अभिक्रियाशील धातु है, जो खुले में रखने से ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर आग उत्पन्न करता है, इसलिए इसे केरोसीन में डुबोकर रखा जाता है।
मिश्र धातु क्या होते हैं?
दो या दो से अधिक धातु या अधातुओं को एक समांगी मिश्रण बनाने की क्रिया को मिश्रधातु कहते हैं। जैसे- पीतल, ताम्बा तथा जस्ते आदि।
सोडियम से जुड़े अंधविश्वास
कई बार हमने चमत्कार के नाम पर अन्धविश्वास फैलाते हुए लोगो को देखा है, जिसमे वह सोडियम का उपयोग करते है। लोग किसी वस्तु में सोडियम छुपाकर रख देते है और उसपर पानी डाल देते है जिससे आग लग जाती है , उसके बाद अन्धविश्वास फैलाते है कि चमत्कार से आग लग गई।