स्थिर विद्युत प्रेरण क्या है?
“जब किसी आवेशित चालक को किसी अनावेशित विद्युतरोधी चालक के पास लाया जाता है तो अनावेशित चालक के पास वाले सिरे पर विजातीय आवेश तथा दूरवर्ती सिरे पर सजातीय आवेश उत्पन्न हो जाता है। इस क्रिया को स्थिर विद्युत प्रेरण कहते हैं।”
मुक्त आवेश क्या है?
” स्थिर विद्युत प्रेरण की क्रिया में चालक के जिस सिरे का प्रेरित आवेश आकर्षण के कारण बँधा रहता है उसे बद्ध आवेश तथा जिस सिरे का प्रेरित आवेश पृथ्वी में या अन्य चालको में जाने के लिए स्वतंत्र होता है, उसे मुक्त आवेश कहते हैं। “