भूसम्पर्कण क्या है? स्वर्ण-पत्र विद्युतदर्शी क्या है?

भूसम्पर्कण क्या है? स्वर्ण-पत्र विद्युतदर्शी क्या है?

भूसम्पर्कण क्या है? 

“जब किसी आवेशित वस्तु को पृथ्वी के संपर्क में लाते है तो उसका अतिरिक्त आवेश, उन्हें जोड़ने वाले चालक माध्यम (जैसे हमारा शरीर) में से होते हुए क्षणिक विद्युत धारा उत्पन्न करते भूमि में चला जाता है आवेशो के भूमि के साथ  सम्पर्कण कि इस प्रक्रिया को भूसम्पर्कण कहते हैं। “

स्वर्ण-पत्र विद्युतदर्शी क्या है? 

” किसी वस्तु पर आवेश की उपस्थिति एवं प्रकृति ज्ञात करने वाले उपकरण को विद्युतदर्शी कहते हैं।” 

Leave a Comment