विद्युत आवेश क्या है?
विद्युत आवेश प्रत्येक मूल कणों का एक अंतर्निहित गुण है, जिसके प्रत्येक पदार्थ के परमाणु के इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन के कारण वह विद्युत बल आरोपित कर सकता है तथा विद्युत बल पर प्रतिक्रिया बल भी आरोपित करता है।
विद्युत आवेश एक भौतिक राशि है। “विराम में विद्युत आवेश को स्थेतिक भी कहते हैं।”
विद्युत आवेश का s.i मात्रक।
विद्युत आवेश का s.i मात्रक कुलॉम है।
आवेश के प्रकार।
आवेश दो प्रकार के होते हैं – :
1. धनावेश ।
2. ऋणावेश ।
धनावेश क्या है?
“कांच की छड़ को रेशम के कपड़े से रगड़ने पर कांच की छड़ में उत्पन्न आवेश को धनावेश कहते हैं।”
ऋणावेश क्या है?
“ऐबोनाइट की छट को ऊनी कपड़े या बिल्ली की खाल से रगड़ने पर ऐबोनाइट की छड़ों में उत्पन्न ना आवेश को ऋणावेश कहते हैं। ”
अनावेशित क्या है?
” वस्तु पर कोई आवेश नहीं होता है तो वह अनावेशित कहलाती है। “