चालक क्या है? विद्युतरोधी या कुचालक क्या है? अर्द्धचालक क्या है? चालक, कुचालक, अर्द्धचालक के उदाहरण।

चालक क्या है? विद्युतरोधी या कुचालक क्या है? अर्द्धचालक क्या है? चालक, कुचालक, अर्द्धचालक के उदाहरण।

चालक क्या है?

“कुछ पदार्थ अपने में से होकर विद्युत प्रवाहित होने देते हैं उन्हें चालक कहते हैं। “

चालक के उदाहरण। 

 धातु, मानव शरीर, जंतु शरीर, पृथ्वी इत्यादि। चाँदी सर्वोत्तम चालक है। 

विद्युतरोधी या कुचालक क्या है? 

“वे पदार्थ जो अपने में से प्रवाहित विद्युत धारा पर उच्च प्रतिरोध आरोपित करते हैं तथा स्वयं में से विद्युत धारा को प्रवाहित नहीं होने देते हैं विद्युत के कुचालक या विद्युतरोधी कहलाते हैं। “

विद्युतरोधी या कुचालक के उदाहरण। 

कांच, रबर, पैराफिन मोम, पी. वी. सी (पॉलिविनाइल क्लोराइड) मॉम, सूखी लकड़ी, चीनी मिट्टी, लाईलोन इत्यादि।

अर्द्धचालक क्या है?

” पदार्थों की चालक व कुचालक की चालकता के मध्य  एक तीसरी श्रेणी होती है जिसे अर्द्धचालक कहते हैं। इसकी चालकता कुचालको से अधिक और चालकों से कम होती है। “

अर्द्धचालक के उदाहरण। 

सिलिकॉन और जर्मेनियम इत्यादि। 

Leave a Comment