स्थितिज ऊर्जा क्या है?
“वैद्युत द्विध्रुव को विद्युत क्षेत्र में मानक स्थिति से वर्तमान स्थिति तक घुमाने में किए गए कार्य को द्विध्रुव की स्थितिज ऊर्जा कहते हैं। “
घन कोण क्या है?
“किसी भी पृष्ठ के द्वारा किसी बिंदु पर बनाए गए कोण को घन कोण कहते हैं। “
गाउस की प्रमेय क्या है?
” निर्वात में किसी बंद पृष्ठ से गुजरने वाला संपूर्ण विद्युत फ्लक्स उस बंद पृष्ठ के अंदर उपस्थित कुल आवेश का
1/εo गुना होता है। “