विशिष्ट ऊष्मा क्या है? ऊष्मा धारिता क्या है? गुप्त ऊष्मा क्या है? ऊष्मीय प्रतिरोध , ऊष्मीय विसरणशीलता

विशिष्ट ऊष्मा क्या है? इसका का s.i मात्रक। ऊष्मा धारिता क्या है?  इसका s.i मात्रक। गुप्त ऊष्मा क्या है? ऊष्मीय प्रतिरोध क्या है? ऊष्मीय विसरणशीलता क्या है?

विशिष्ट ऊष्मा क्या है?

“किसी वस्तु के एकांक द्रव्यमान के ताप को 1°c या 1k  बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस वस्तु के पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा कहते हैं। “
 

विशिष्ट ऊष्मा का s.i मात्रक। 

विशिष्ट ऊष्मा क्या है? इसका का s.i मात्रक। ऊष्मा धारिता क्या है?  इसका s.i मात्रक। गुप्त ऊष्मा क्या है? ऊष्मीय प्रतिरोध क्या है? ऊष्मीय विसरणशीलता क्या है?
 
 

 

आण्विक विशिष्ट ऊष्मा या मोलर विशिष्ट ऊष्मा क्या है?

” किसी वस्तु के एक मोल के ताप को 1°c या 1k बढाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस वस्तु के पदार्थ आण्विक विशिष्ट ऊष्मा या मोलर विशिष्ट ऊष्मा कहते हैं। ”

 

ऊष्मा धारिता क्या है? 

” किसी वस्तु के ताप को 1°c बढाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस वस्तु की ऊष्मा धारिता कहते हैं। ”

 

ऊष्मा धारिता का s.i मात्रक। 

ऊष्मा धारिता का s.i मात्रक जूल / केल्विन है। 
 

गुप्त ऊष्मा क्या है? 

” नियत ताप पर किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान की अवस्था में परिवर्तन करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को उस पदार्थ की गुप्त ऊष्मा कहते हैं। “
 
 

ऊष्मीय प्रतिरोध क्या है? 

“किसी छड़ के सिरे के बीच तापांतर और उसमें उष्मा प्रवाह की दर के अनुपात को उस छड़ का ऊष्मीय प्रतिरोध कहते हैं।” 
 
 

ऊष्मीय विसरणशीलता क्या है? 

“पदार्थ की ऊष्मा चालकता और उसके प्रति एकांक आयतन की ऊष्मा धारिता के अनुपात को उस पदार्थ की ऊष्मीय विसरणशीलता कहते हैं।” 
 
ऊष्मीय विसरणशीलता = ऊष्मा चालकता / एकांक आयतन की ऊष्मा धारिता

 

wonder of science

2 thoughts on “विशिष्ट ऊष्मा क्या है? ऊष्मा धारिता क्या है? गुप्त ऊष्मा क्या है? ऊष्मीय प्रतिरोध , ऊष्मीय विसरणशीलता”

  1. आपकी की वेबसाइट बहुत अच्छी वेबसाइट है मैंने इसे बुकमार्क कर लिया हैं। मुझे पता h आप बड़ी मेहनत करते है और मैं उम्मीद करता हु आप ऐसे ही और जानकारी प्राप्त कराएंगे । अगर आप जोक्स मजेदार चुटकुला पढ़ने के शौकीन है तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करे

    Hindi Shayari H
    मैंने यह पर जोक्स कहानियां, शायरी और भी अच्छी चीजें पब्लिश करता हु । हो सके तो आप एक बैकलिंक जरूर दे । धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment